newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LPG Cylinder Price Hike: दिवाली से पहले फूटा महंगाई का बम, कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़त

LPG Cylinder Price Hike: पेट्रोलियम कंपनियों के कॉमर्शिसयल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा। यहां ध्यान हो कि पहले ही खाने-पीने की चीजों जैसे तेल, सब्जी की कीमतें आसमान छू रही थी जिससे रेस्टोरेंट वाले पहले से काफी परेशान हैं।

नई दिल्ली। दिवाली से पहले एक बार फिर महंगाई का बम फूटा है। एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं अब पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की भारी बढ़त देखने को मिली है। इस बढ़त के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19.2 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत (LPG commercial Cylinder) 2000.5 रुपये हो गई है। हालांकि यहां अच्छी बात ये रही कि घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 6 अक्टूबर, 2021 को हुई समीक्षा के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 19.2 किलो ग्राम के सिलेंडर की कीमत सिर्फ 1736.50 रुपये थी। लेकिन इस महीने की शुरुआत यानी आज 1 नवंबर 2021 को ही इसमें 264 रुपये की भारी बढ़त देखने को मिली है।

cylinder

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2000.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में 19.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपये, मुंबई में 1950 रुपये और लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2093 रुपये पर जा पहुंची है।

रेस्टोरेंट का खाना-पीना होगा महंगा

पेट्रोलियम कंपनियों के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा। यहां ध्यान हो कि पहले ही खाने-पीने की चीजों जैसे तेल, सब्जी की कीमतें आसमान छू रही थी जिससे रेस्टोरेंट वाले पहले से काफी परेशान हैं। वहीं अब एलपीजी सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी के बाद वो चीजों के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर हो सकते हैं।