newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: गांधी परिवार का ये खास नेता भी हुआ खिलाफ, Video में देखिए किस तरह दिया गृहमंत्री अमित शाह का साथ

कांग्रेस चलाने वाले गांधी खानदान के खिलाफ अब उनके करीबी ही मोर्चा खोलते दिख रहे हैं। तमाम नेता मुखर हैं, तो कई दिल में परिवार के खिलाफ असंतोष को बसाए हुए हैं। दिल में असंतोष बसाए ऐसे ही एक नेता की गांधी परिवार से नाराजगी मंगलवार को राज्यसभा में सामने आ गई।

नई दिल्ली। कांग्रेस चलाने वाले गांधी खानदान के खिलाफ अब उनके करीबी ही मोर्चा खोलते दिख रहे हैं। तमाम नेता मुखर हैं, तो कई दिल में परिवार के खिलाफ असंतोष को बसाए हुए हैं। दिल में असंतोष बसाए ऐसे ही एक नेता की गांधी परिवार से नाराजगी मंगलवार को राज्यसभा में सामने आ गई। जब दिल्ली के एमसीडी एकीकरण बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार पर निशाना साधा, तो परिवार के इस करीबी नेता ने ही अपने हाव-भाव से अपनी नाराजगी जता दी।

कांग्रेस के इस बड़े नेता और गांधी परिवार के करीबी का नाम जयराम रमेश है। जयराम रमेश राज्यसभा के सांसद हैं। मंगलवार को जब अमित शाह ने राज्यसभा एमसीडी एकीकरण बिल पर चर्चा का जवाब देना शुरू किया, तो जयराम रमेश उन्हें ध्यान से सुनते दिखे। इसके बाद अमित शाह ने दिल्ली की एमसीडी को टुकड़ों में बांटने का जिक्र किया। ये काम कांग्रेस की सरकार के दौरान हुआ था। शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जो इतिहास को भूल जाते हैं वो इतिहास बन जाते हैं। जो हमें हम दो-हमारे दो के ताने देते थे, उन्हें मालूम नहीं था कि लोकतंत्र में परिवार नहीं, देश की 130 करोड़ जनता ही ताकतवर होती है। शाह के इतना कहने पर जब कैमरा जयराम रमेश पर जाकर टिका, तो वो मुस्कुराकर थंब्स अप करते दिखाई दिए।

बहरहाल, अमित शाह का कांग्रेस के अलावा विपक्ष पर भी निशाना जारी रहा। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी इनमें शामिल थी। शाह ने कहा कि जो कह रहे हैं कि हमें फोबिया हो गया है, मैं उनको पूछना चाहता हूं कि फोबिया किसको और कैसे होगा। हमारी जमानत आप से भी ज्यादा बार जब्त हुई है, लेकिन हम एक निकाय का चुनाव जीतकर ये नहीं कहते थे कि कांग्रेस को बीजेपी का फोबिया हो गया है। इस पर विपक्षी बेंच में सन्नाटा छा गया और बीजेपी के साथ एनडीए के सदस्य मेजें थपथपाते देखे गए।

Rahul Gandhi