newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्वीडन के पीएम से नरेंद्र मोदी ने की फोन पर बात, कोरोना के खिलाफ जंग में भूमिकाओं पर हुई चर्चा

स्वीडन के पीएम से प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की। दोनों ही देशों ने इस महामारी कोरोनावायरस से लड़ाई में अपनी-अपनी भूमिका और अर्थव्यवस्था पर की चर्चा।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में इस वक्त लड़ाई छिड़ी हुई है। वहीं भारत भी कोरोनावायरस को हराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। भारत सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। जिससे कि आने वाले वक्त में कोरोनावायरस पर काबू पाया जा सके।

Modi 3 April two

 

इस महामारी से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के बड़े नेताओं के साथ लगातार संवाद स्थापित कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत एक अग्रणी भूमिका में रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को इस संकटकाल में एक मजबूत नेता की तरह उठाया है।

हाल ही में स्वीडन के पीएम से प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की। दोनों ही देशों ने इस महामारी कोरोनावायरस से लड़ाई में अपनी-अपनी भूमिका और अर्थव्यवस्था पर की चर्चा।

बता दें कि स्वीडन में भी कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। जिसको लेकर वहां की सरकार भी चिंतित है।