newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन की चालबाजी, सीमा पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारत ने रखी है पूरी नजर

वहीं भारत ने चीन के हर मूवमेंट पर निगाह रखी हुई है। जिनजियांग के इलाके में भारी वाहनों और हथियारों के मूवमेंट देखे जा रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत के साथ सीमा विवाद के बीच चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 20 हजार से ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर रखी है। वहीं लद्दाख सीमा से लगने वाले चीन के जिनजियांग प्रांत में भी दस से बारह हजार सैनिकों की तैनाती है।

India China army

वहीं भारत ने चीन के हर मूवमेंट पर निगाह रखी हुई है। जिनजियांग के इलाके में भारी वाहनों और हथियारों के मूवमेंट देखे जा रहे हैं। इन्हें कुछ इस अंदाज में तैनात किया गया है कि भारत के साथ किसी विवाद की स्थिति में 48 घंटे के भीतर सीमा पर पहुंचा जा सके।

India china army

भारत सरकार के एक शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया है-‘चीनी सेना ने अपनी दो डिवीजन पूर्वी लद्दाख सीमा से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब तैनात की है। इनकी संख्या 20 हजार के करीब है।

Indian China LAC

इसके अलावा भी करीब दस हजार सैनिक जिनजियांग प्रांत में हैं। ये सैनिक सीमा से करीब एक हजार किलोमीट की दूरी पर हैं। लेकिन चीन की तरफ रास्ता समतल होने की वजह से ये महज 48 घंटे में सीमा पर पहुंच सकते हैं।’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हम सीमा पर चीन की हर गतिविधि पर निगाह बनाए हुए हैं।

Indian -China Army

सूत्रों का कहना है कि भारत और चीन के बीच तीन बार हुई सैन्य अधिकारी स्तर की वार्ता के बावजूद चीन की तरफ से सीमा पर सेना नहीं कम की गई है। सामान्य तौर पर लद्दाख से लगती सीमा पर चीनी सेना अपनी दो डिवीजन की तैनात रखती है। लेकिन इस वक्त दो हजार किलोमीटर के दायरे में दो और नई डिवीजन तैनात की गई हैं।

China Army Indo-China Border

सूत्रों के मुताबिक भारत की तरफ से भी चीनी मूवमेंट को देखते हुए सेना की दो डिवीजन पूर्वी लद्दाख सीमा के समीप तैनात कर दी गई हैं। इसमें रिजर्व माउंटेन डिवीजन भी है जो हर साल पूर्वी लद्दाख में युद्धाभ्यास करती है। टैंक और बीएमपी-2 इन्फैंट्री युद्धक वाहन भी वायुसेना द्वारा वहां पहुंचा दिए गए हैं।

China Army Indo-China Border

पूर्वी लद्दाख सेक्टर की सीमा पर इस वक्त भारत की तरफ से त्रिशूल इंफैंट्री डिवीजन तैनात की गई है। इसके अलावा सीमा के नजदीक तीन और ब्रिगेड की तैनाती भी है। सूत्रों का कहना है कि गलवान वैली से लेकर काराकोरम पास तक चीनी सेना की बढ़ती तैनाती के मद्नेजर भारतीय सेना भी इस सेक्टर में एक और डिवीजन तैनात करने पर विचार कर रही है।