newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaya Bachchan on PM Modi: प्रधानमंत्री के बयान पर जया बच्चन का आया रिएक्शन, जानिए सपा सांसद ने क्या कहा…

Jaya Bachchan on PM Modi: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद जया बच्चन ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री पर कोई कमेंट नहीं करूंगी, मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं। उनकी पार्टी द्वारा और उनके द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं 2014 से लेकर आज तक उसमें सभी जवाब मिल जाएगा।

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार हमला किया है। भाजपा संसदीय दल की बैठक पीएम मोदी ने पूरे विपक्ष को दिशाहीन करार दिया। उन्होंने ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया का नाम लगाया था। ‘इंडियन मुजाहिदीन’ और ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI)’ के नाम में भी इंडिया है। लेकिन इंडिया का नाम लगाने देने से कुछ नहीं होता। बैठक में पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को आश्वस्त किया। साल 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना साकार करना है। तीसरे टर्म में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था हो जाएगी। पीएम मोदी ने अपने इस बयान से साफ संदेश दे दिया। भाजपा 2024 चुनाव में वापसी कर रही है।

पीएम मोदी के विपक्षी गठबंधन की तुलना आतंकी संगठन पीएफआई और इंडियन मुजाहिदीन से तुलना करने पर अब सियासत भी तेज हो गई है। अलग-अलग दलों के नेता पीएम मोदी के इस बयान पर कमेंट कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद जया बच्चन ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री पर कोई कमेंट नहीं करूंगी, मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं। उनकी पार्टी द्वारा और उनके द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं 2014 से लेकर आज तक उसमें सभी जवाब मिल जाएगा।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा,”वे(विपक्ष) मान चुके हैं कि उन्हें सत्ता में नहीं आना। पीएम मोदी ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं।

इसके अलावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ”1885 में कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया। हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं। आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं। सारा विपक्ष टूटे हुए है वो भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते है। इसलिए उन्होंने अपना नाम इंडिया रखा।