newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddaramaiah vs DK Shivakumar: कर्नाटक का ‘नाटक’ जारी, CM पद पर फंसा पेंच, डीके शिवकुमार ने हाईकमान के सामने रखी दी ये शर्त

Siddaramaiah vs DK Shivakumar: डीके शिवकुमार ने अब कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी शर्त रख दी है। वो पांच साल में पहला ढाई साल सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कर्नाटक में सीएम के लिए पहला हाफ मुझे मिले। उन्होंने ये भी कहा कि मैं चुपचाप रहूंगा, कुछ नहीं कहूंगा। यानी शुरू के ढाई साल का टेन्योर होगा वो सीएम बनाना चाहते हैं। उसके बाद के ढाई साल सिद्धारामैया को दे दिए जाए।

नई दिल्ली। कर्नाटक का नाटक अभी जारी है। राज्य में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाना कांग्रेस आलाकमान के लिए सिरदर्द बना हुआ है। सिद्धारामैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद के लिए अड़े गए है। कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? फिलहाल इस पर तस्वीर साफ होती नहीं दिख रही है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटों का विशाल जनादेश मिला है। नतीजे को आए 4 दिन हो चुके है। लेकिन अभी साफ नहीं हो पाया है कि कौन सीएम बनेगा। उधर बेंगलुरू के स्टेडियम में शपथग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इधर कांग्रेस ने बताया है कि मुख्यमंत्री का नाम तय करने में अभी भी 48-72 घंटे का समय और लग सकता है। दरअसल अब खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से सिद्धारामैया के नाम पर हरी झंडी दे दी गई है। डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम समेत अहम मंत्रालय का ऑफर दिया गया है। लेकिन चर्चा है कि डीके शिवकुमार ने कांग्रेस आलाकमान के इस ऑफर पर राजी नहीं है।

डीके शिवकुमार ने अब कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी शर्त रख दी है। वो पांच साल में पहला ढाई साल सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कर्नाटक में सीएम के लिए पहला हाफ मुझे मिले। उन्होंने ये भी कहा कि मैं चुपचाप रहूंगा, कुछ नहीं कहूंगा। यानी शुरू के ढाई साल का टेन्योर होगा वो सीएम बनाना चाहते हैं। उसके बाद के ढाई साल सिद्धारामैया को दे दिए जाए।

साफ है कि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की कुर्सी नहीं चाहते है। इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे पहले कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा झूठी खबरें और भाजपा की अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगले 48-72 घंटे में शपथ ग्रहण होगा। उन्होंने ये भी साफ किया कि मुख्यमंत्री के नाम अभी तय नहीं हुआ है।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा को 65 सीटें ही जीत पाई।