newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Politics: ‘रोटी पलटने का सही समय आ गया, इसमें देरी..’ NCP प्रमुख शरद पवार का बवंडर मचाने वाला बयान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में लगातार भूचाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राजनीति में भूचाल लाने वाला बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद राज्य में सियासी पारा गरमा सकता है। दरअसल मुंबई में युवा मंथन कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि रोटी सही समय पर …

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में लगातार भूचाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राजनीति में भूचाल लाने वाला बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद राज्य में सियासी पारा गरमा सकता है। दरअसल मुंबई में युवा मंथन कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है। अगर रोटी सही वक्त में नहीं पलटी गई तो कड़वी हो जाती है। उन्होंने कहा कि रोटी पलटने का सही समय आ गया है। उसमें देरी नहीं होनी चाहिए। पवार ने ये भी कहा कि पार्टी नेताओं को  आग्रह करूंगा कि वो इस पर काम करे। अब शरद पवार के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा सकते है। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवंडर मच सकता है।

sharad pawar and ajit pawar

एनसीपी चीफ शरद पवार का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब वो लगातार महाराष्ट्र की सियासत पर बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं और लगातार उनके अगले राजनीतिक कदमों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हो। बता दें कि ऐसे पहले खबर सामने आ चुकी है कि शरद पवार और अजीत पवार भाजपा के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि एनसीपी प्रमुख और उनके भतीजे ने इसे सिरे खारिज कर दिया था।

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है। इसके अलावा बीते दिनों उन्होंने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एमवीए के एकसाथ चुनाव लड़ने पर असमंजस वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एमवीए आज है लेकिन कल रहेगी या नहीं उन्हें नहीं पता। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार पड़ सकती है।

इससे पहले शरद पवार और गौतम अडानी की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति से भूचाल आ गया था। उद्योगपति गौतम अडानी ने शरद पवार से उनके मुंबई स्थित घर जाकर मुलाकात की थी। बताया गया था दोनों के बीच बंद कमरे में करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई थी।