newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने चाही हिजाब वाली पीएम तो बीजेपी बोली- अपने यहां पहले बनाओ अध्यक्ष, यूजर्स भी भड़के

Asaduddin Owaisi: अपने हालिया बयान में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए हिजाब वाली बच्ची के पीएम बनने की बात कही। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सबका साथ, सबका विकास…ये एक जुमला है

नई दिल्ली। बीते 2 दिनों से भारतीय मूल के ऋषि सुनक चर्चा में हैं क्योंकि वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। खुद पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को बधाई दी है लेकिन अब लगता है कि ऋषि सुनक भारतीय राजनीति का हिस्सा भी बन गए हैं क्योंकि एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ऋषि सुनक के बहाने मुस्लिम परस्त सियासत करने की कोशिश की है। उन्होंने अपनी एक इच्छा जाहिर करते हुए हिजाब वाली बच्ची के पीएम बनने की बात कही हैं।तो चलिए जानते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा और क्यों कहा।

बीजेपी हुई हमलावर

अपने हालिया बयान में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए हिजाब वाली बच्ची के पीएम बनने की बात कही। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सबका साथ, सबका विकास…ये एक जुमला है…जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं तो बोला न…मैं तो चाहता हूं कि इंशाअल्लाह मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद एक हिजाब पहनने वाली बच्ची देश की प्रधानमंत्री बने। ये बयान सामने आने के बाद बीजेपी और यूजर्स ओवैसी  पर हमलावर हो गए है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उल्टा ओवैसी से ही सवाल करने लगे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने हमला करते हुए औवेस से पूछा- ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की PM बनेगी! वैसे संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की AIMIM की अध्यक्ष कब बनेगी? चलिए वहीं से शुरुआत करें?

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

वहीं यूजर्स ने भी इस बयान पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- पहले ये काम किसी इस्लामिक देश में करा लो..यहां बाद में अपना राग गाना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं भी सिंदूर पहने एक हिंदू महिला को एआईएमआईएम के प्रमुख के रूप में देखना चाहता हूं। एक हिंदू महिला को पाकिस्तान की पीएम के रूप में देखना चाहते हैं। इस तरह के तमाम कमेंट्स आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नहीं बयान सामने आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी पर फनी मीम्स भी बनने लगे हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे।