newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, 15 लाख अभ्यर्थियों को देंगे सफलता का गुर

Pariksha Pe Charcha: बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PCC) कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9वीं से 12वीं तक के करीब एक हजार बच्चों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PCC) कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9वीं से 12वीं तक के करीब एक हजार बच्चों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस साल परीक्षा पर चर्चा का 5वां संस्करण है। इस मौके पर छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन समेत सभी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा। पीएम मोदी विभिन्न टीचरों से भी संवाद करेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने, समय प्रबंधन के अलावा जीवन में सफलता के गुर बताते हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से हुआ था। कोरोना महामारी के बाद इस साल पहले की तरह बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है।

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि, ‘हर युवा जिस संवाद का इंतजार कर रहा है वह एक अप्रैल 2022 को होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से तनाव को कम करने और परीक्षा में सफल होने के तरीके जानिए और सलाह लीजिये। परीक्षा योद्धा, माता पिता और शिक्षक पीपीसी 2022 के लिए तैयार हो जाइये।’


कार्यक्रम के दौरान बच्चे अपने सवाल सीधे प्रधानमंत्री से पूछते हैं। साल 2018 में इसकी शुरुआत की गई थी। करीब एक हजार छात्र और शिक्षक इस कार्यक्रम में पीएम के सामने मौजूद रहेंगे, जबकि लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक आनलाइन जुड़ेंगे। पीएम मोदी की छात्रों के साथ होने वाली इस महत्वपूर्ण चर्चा से जुड़ी तैयारियों को गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय ने अंतिम रूप दिया।