newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला, रामविलास पासवान ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों की सूची में विस्‍तार में कथित नाकामी के लिए मोदी सरकार (Modi Government) पर बोला।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों की सूची में विस्‍तार में कथित नाकामी के लिए मोदी सरकार (Modi Government) पर बोला। राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार को NFSA के लाभार्थीयों की लिस्ट का विस्तार करना था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। जनता को अपने हक़ का राशन नहीं मिला और इस समस्या ने त्रासदी का रूप ले लिया। वहीं राहुल गांधी के इन आरोपों पर अब केंद्रीय खाद्य और आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है।

Ram Vilas Paswan And Rahul Gandhi

रामविलास पासवान का राहुल पर पलटवार

रामविलास पासवान ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह कहना कि मोदी सरकार ने NFSA लाभार्थियों की सूची का विस्तार नहीं किया, तथ्यों से परे है। UPA सरकार ने ही NFSA कानून को 2013 में पास करते समय हर 10 वर्ष में लाभार्थियों की सूची के विस्तार का प्रावधान किया जो कि 2021की जनगणना के बाद प्रस्तावित है।’

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जबकि इस कोरोना संकट में हमारी सरकार ने गरीबों की जरूरत को महसूस करते हुए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 8 करोड़ वैसे प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों के लिए दो महीने मुफ्त अनाज की व्यवस्था की है जिनके पास कोई राशनकार्ड नहीं है।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

Rahul Gandhi

इससे पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार को NFSA के लाभार्थीयों की लिस्ट का विस्तार करना था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। जनता को अपने हक़ का राशन नहीं मिला और इस समस्या ने त्रासदी का रूप ले लिया।’ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की है, जिसमें जानकारी दी गई है कि सरकार फूड एक्‍ट लिस्‍ट को अपडेट करने में नाकाम रही है जिसके कारण लाखों प्रवासियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।