newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पिस्टल लेकर शख्स पहुंचा शाहीन बाग, प्रदर्शनकारियों ने भगाया

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में उसको कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही जिस शख्स से मारपीट हुई उसने संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी हो सकती है।

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के बीच एक शख्स पिस्टल के साथ देखा गया, जिसके बाद से हंगामा मच गया। पिस्टल के साथ प्रदर्शकारियों के बीच पहुंचे शख्स के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट भी की और फिर उसे वहां से भगा दिया। इसको लेकर वीडियो भी सामने आया है।

Shaheen bagh protest

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में उसको कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही जिस शख्स से मारपीट हुई उसने संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी हो सकती है। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग में चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को पकड़ा और उसे वहां से भगा दिया। इस शख्स को चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर घुसने की कोशिश करने पर पकड़ा गया।

Pistol-Gun-Revolver

15 दिसंबर से शाहीन बाग में प्रदर्शन नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, ऐसे में शख्स को पिस्टल के साथ देखे जाने पर इस प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पिस्टल जैसे हथियार का दिखना शांति पूर्ण प्रदर्शन को सवालों के घेरे में लाता है।

वीडियो-