newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Pawar On Gautam Adani: राहुल गांधी लगातार साधते हैं गौतम अडानी पर निशाना, वहीं सहयोगी शरद पवार ने एक बार फिर की उद्योगपति की तारीफ

गौतम अडानी और शरद पवार के बीच संबंध काफी दोस्ताना हैं। शरद पवार पहले भी कह चुके हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों की बात कहकर निशाना साधने से कोई फायदा नहीं है। इसी साल शरद पवार से गौतम अडानी ने मुलाकात भी की थी। पहले भी पवार ने गौतम अडानी के पक्ष में बयान दिया है।

बारामती। एक तरफ राहुल गांधी गौतम अडानी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं, विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल एनसीपी नेता शरद पवार आए दिन अडानी के पक्ष में बोलते रहते हैं। एक बार फिर शरद पवार ने गौतम अडानी की तारीफ की है। दरअसल, गौतम अडानी ने पवार के गढ़ माने जाने वाले महाराष्ट्र के बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के रोबोटिक लैब के लिए 25 करोड़ का चेक दिया है। इसी के बारे में शरद पवार ने कहा है कि अडानी का नाम लेना होगा क्योंकि उन्होंने एआई के क्षेत्र में काम करने के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। विद्या प्रतिष्ठान में सभा के दौरान शरद पवार ने जब गौतम अडानी की तारीफ की, उस वक्त वहां फिनोलेक्स के मालिक दीपक छाबरिया भी थे।

शरद पवार ने यहां सभा में कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का पहला सेंटर बन रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ की लागत लगेगी। मैंने इसके लिए मदद की अपील की थी। जिसके बाद निर्माण क्षेत्र की बड़ी कंपनी फर्स्ट सिफोटेक ने 10 करोड़ रुपए दिए। मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके बाद ही पवार ने अडानी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि गौतम अडानी का भी नाम लेना होगा। उन्होंने मदद की खातिर 25 करोड़ का चेक दिया है। दोनों की मदद से हम प्रोजेक्ट लगा रहे हैं और काम भी शुरू हो गया है। शरद पवार की तरफ से गौतम अडानी की तारीफ किए जाने पर अब तक कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इससे पहले जब शरद पवार ने गौतम अडानी से मुलाकात की थी तो कांग्रेस नेता अलका लांबा ने उनपर निशाना साधा था।

बता दें कि गौतम अडानी और शरद पवार के बीच संबंध काफी दोस्ताना हैं। शरद पवार पहले भी कह चुके हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों की बात कहकर निशाना साधने से कोई फायदा नहीं है। इसी साल शरद पवार से गौतम अडानी ने मुलाकात भी की थी। तब दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने शरद पवार को निशाने पर भी लिया था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान या महाराष्ट्र में कांग्रेस की इकाई ने शरद पवार पर तीखा हमला नहीं बोला। अब जबकि शरद पवार ने एक बार फिर गौतम अडानी की तारीफ के कसीदे काढ़े हैं, तो देखना है कि विपक्षी दलों के गठबंधन और खासकर कांग्रेस के नेता किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं।