newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ‘कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही…’, मनीष सिसोदिया का ट्वीट, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

Delhi: इसी क्रमी में अब मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट किया है। जिसमें सिसोदिया ने लिखा कि, ”कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। CBI का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।”

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से सियासी घमासान लगातार देखने को मिल रहा है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार विवादों में घिरी हुई है। शराब नीति में कथित घोटाले मामले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुश्किलों में घिरे हुए है। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ सीबीआई जांच भी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर आई है। दोनों ही पार्टियां केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार हल्ला बोल रही है। शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर आप और भाजपा आमने-सामने आ चुकी है। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई को लेकर एक ट्वीट  किया है। सिसोदिया के मुताबिक, सीबीआई कल उनके घर बैंक लॉकर देखने आ सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर 19 अगस्त को सुबह उनके घर में छापा मारा था। इतना नहीं मामले में सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया था। जिसमें वो सीबीआई की लिस्ट में  नंबर एक पर थे।

manish sisodia and kejriwal

इसी क्रमी में अब मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट किया है। जिसमें सिसोदिया ने लिखा कि, ”कल CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। CBI का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।”

लोगों की प्रतिक्रिया-

वहीं मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। लोगों ने उनके ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट किए है। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, तुम्हें कैसे पता चला कि कल आएगी? मतलब तुम मिले हुए हो।

दिनेश नाम के यूजर ने लिखा, कल सिसोदिया जी बोलेंगे… मुझे बीजेपी ने कहा, आप पार्टी तोड़कर भाजपा में आ जाओ, 2024 में आपको प्रधानमंत्री बना देंगे।

एक अन्य यूजर ने लिखा, आप की गैंग का सरगना पढ़ा लिखा है ना, तो सबूत मिलने मुश्किल तो होंगे ही l घोटाला हुआ है तो सबूत मिलेंगे l लुटेरे, डाकू कितने भी चालाक हो। लेकिन कोई ना कोई सबूत पीछे छूट जाता है।