newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonia Gandhi Video: तेलंगाना में वोटिंग से पहले सोनिया गांधी का वीडियो संदेश, इस वजह से जनता से मांगी माफी, की ये अपील

Sonia Gandhi Video: करीब 2 मिनट के इस वीडियो में संदेश में सोनिया गांधी कह रही है तेलंगाना मां के शहीदों के बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहती है। मैं दिल से चाहती हूं कि दोराला तेलंगाना को हम सब प्रजाला तेलंगाना में बदल दें। आपके सपनों को साकार करें और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें।

नई दिल्ली। Telengana Assembly Election 2023: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होने है। राज्य में चुनाव होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए है। वहीं तेलंगाना में आज चुनावी प्रचार शाम 6 बजे के बाद थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही है। इस बीच वोटिंग से पहले कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने राज्य की जनता के नाम एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सोनिया गांधी तेलंगाना की जनता से माफी मांगी है क्योंंकि वो राज्य में प्रचार करने नहीं पहुंच पाई।

करीब 2 मिनट के इस वीडियो में संदेश में सोनिया गांधी कह रही है तेलंगाना मां के शहीदों के बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहती है। मैं दिल से चाहती हूं कि दोराला तेलंगाना को हम सब प्रजाला तेलंगाना में बदल दें। आपके सपनों को साकार करें और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें।

Sonia Gandhi

कांग्रेस नेता आगे कहती है कि, ”आपने मुझे सोनिया अम्मा कहकर अपार श्रद्धा और सम्मान दिया है। मुझे मां समान माना, इस प्रेम और आदर के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी और आपके प्रति हमेशा के लिए समर्पित रहूंगी।”

सोनिया गांधी ने राज्य की जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ”अपनी बहनों, माताओं, बेटों-बेटियों और भाइयों से मेरी गुजारिश है कि इस बार अपनी पूरी शक्ति बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करें।”

तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। बता दें कि इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीआएस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय  मुकाबला माना जा रहा है। फिलहाल राज्य में इस वक्त भारत राष्ट्र समिति की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं।