newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics Of Flags: यूपी के कांग्रेस दफ्तर में मिले बीजेपी के झंडे, नेताओं में हड़कंप, Viral हुआ Video

कांग्रेस के साथ आजकल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है। यहां माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर के एक कमरे में बीजेपी के झंडे रखे मिले। इससे पार्टी में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस दफ्तर में झंडे रखे होने का वीडियो वायरल हो रहा है।

लखनऊ। कांग्रेस के साथ आजकल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है। यहां माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर के एक कमरे में बीजेपी के झंडे रखे मिले। इससे पार्टी में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस दफ्तर में झंडे रखे होने का वीडियो वायरल हो रहा है। दफ्तर के कमरे में एक या दो नहीं, तमाम झंडे कुर्सी से लेकर मेज पर रखे मिले। कांग्रेस के दफ्तर में ऊपर तो पार्टी का झंडा फहराता है, लेकिन अंदर बीजेपी के झंडे कौन रख गया और वो भी करीने से, इसका पता अब तक नहीं चल सका है।

वायरल वीडियो में दिखता है कि कांग्रेस दफ्तर के कम्प्यूटरों पर भी बीजेपी के झंडे रखे हैं। कांग्रेस से निष्कासित नेता जीशान हैदर ने ये वीडियो ट्वीट कर पार्टी पर तंज भी कसा है। वीडियो में खास बात ये है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इन झंडों को हटाते नहीं दिखते, बल्कि वे टुकुर-टुकर इन्हें देखते रहते हैं। यूपी कांग्रेस के दफ्तर में बीजेपी का झंडा मिलने से मामला गरमाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने हिंदी अखबार ‘दैनिक हिंदुस्तान’ से कहा कि ये किसी शरारती तत्व की हरकत लगती है। उन्होंने कहा कि जिस कमरे में झंडे मिले, वो काफी दिन से बंद था। सफाई के लिए खोलने पर बीजेपी के झंडे मिले हैं। अशोक ने कहा कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

BJP Flag

बता दें कि यूपी में कांग्रेस अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। विधानसभा में उसके कुल 2 विधायक हैं। जबकि, विधान परिषद में उसका एक भी सदस्य नहीं है। कम संख्याबल की वजह से यूपी से पहली बार कांग्रेस अपने किसी भी उम्मीदवार को राज्यसभा तक नहीं भेज सकी। जो पहले राज्यसभा सदस्य यूपी से चुने गए थे, उनको भी पार्टी ने दूसरे राज्यों की खाली सीटों से उच्च सदन पहुंचाया है।