newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: जिस शिवलिंग को फव्वारा बताते नहीं थक रहे मुस्लिम पक्ष, सामने आए सर्वे वीडियो ने करके रख दी ‘बोलती बंद’

Survey video of Gyanvapi Masjid surfaced: इस वीडियो में आपको शिवलिंग सहित अनेकों ऐसे साक्ष्य नजर आएंगे, जिससे वहां एक बार फिर से मंदिर होने की पुष्टि साफ जाहिर होती है। अभी हाल ही में आए इस वीडियो में आपको वजूखाने के अंदर मौजूद शिवलिंग नजर आएगा। ध्यान रहे कि अब तक मुस्लिम पक्षों की ओर से वजूखाने में शिवलिंग को फव्वारा बताया जा रहा है, लेकिन सामने आए वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि उक्त स्थल पर शिवलिंग ही है।

नई दिल्ली। इस रिपोर्ट में हम आपको ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से जुड़े वीडियो के बारे में तफसील बताएंगे और दिखाएंगे भी। दरअसल, बीते दिनों कोर्ट के निर्देश पर हुए तीन दिनी सर्वे के उपरांत हिंदू पक्षों की ओर से कई ऐसे साक्ष्य प्राप्त होने के दावे किए गए हैं, जिससे वहां मंदिर होने की पुष्टि साफ जाहिर हो रही है, लेकिन मुस्लिम पक्षों की ओर से इन दावों को निर्मूल बताया जा रहा है। अब ऐसी स्थिति में निर्णायक भूमिका निभाने की जिम्मेदारी किस की है, तो वो कोई और नहीं, बल्कि न्यायपालिक है। फिलहाल, यह पूरा प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन कोर्ट के अंतिम फैसले से पूर्व सर्वे से संबंधित दो वीडियो अब तक प्रकाश में आ चुके हैं। पहले की रिपोर्टों में हम आपको सर्वे के पहले के वीडियो से रूबरू करवा ही चुके हैं और आपने देखा भी होगा कि कैसे शिवलिंग, त्रिशूल सहित हिंदू धर्म से संदर्भित कई साक्ष्य प्रकाश में आए थे, जिससे एक बार फिर वहां मंदिर होने की पुष्टि होती है। लेकिन, इस रिपोर्ट में हम आपको दूसरे वीडियो के बारे में दिखाने जा रहे हैं। यह वीडियो मस्जिद के सर्वे का बताया जा रहा है।

इस वीडियो में आपको शिवलिंग सहित अनेकों ऐसे साक्ष्य नजर आएंगे, जिससे वहां एक बार फिर से मंदिर होने की पुष्टि साफ जाहिर होती है। अभी हाल ही में आए इस वीडियो में आपको वजूखाने के अंदर मौजूद शिवलिंग नजर आएगा। ध्यान रहे कि अब तक मुस्लिम पक्षों की ओर से वजूखाने में शिवलिंग को फव्वारा बताया जा रहा है, लेकिन सामने आए वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि उक्त स्थल पर शिवलिंग ही है। लिहाजा, सभी प्रश्न अपने आप ही दम तोड़ देते हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि वजूखाने में पानी भरा हुआ है, जिसे निकाला जा रहा है, ताकि शिवलिंग को परिलक्षित किया जा सकें। गौर करने वाली बात है कि शिवलिंग के ऊपर पांच कट और एक छेद दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से इसे फव्वारा बताया जा रहा है, लेकिन हिंदू पक्षों का दावा है कि इसे मुस्लिम पक्षों की ओर से लगाया गया, ताकि हिंदू पक्ष के दावों को कमजोर किया जा सकें।

वहीं, मस्जिद के ठीक सामने नंदी की मूर्ति भी विराजमान है। नंदी का मुंह जालीनुमा दीवार की ओर है। नंदी के ठीक 83 किमी के सामने वजूखाना नजर आ रहा होगा। हिंदू पक्ष की ओर से यह भी दावा किया गया है कि हर मंदिर में नंदी का मुंह शिवलिंग के ठीक पश्चिम की ओर होता है, जिससे मुस्लिम पक्षों की ओर से वहां मस्जिद होने के दावे स्वत: दम तोड़ देते हैं। बहरहाल, इन वीडियोज को लेकर रार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक  विचारणीय निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकें। फिलहाल मसला कोर्ट में विचाराधीन है। अब कोर्ट इसे लेकर क्या कुछ फैसला सुनाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट .कॉम