newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में आया राफेल तो बढ़ गई चीन की चिंता, दहशत में पाकिस्तान के साथ मिलकर कर रहा कुछ ऐसा!

Chinese air force: भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) की गरज से बचने के लिए चीन की मदद पाकिस्तान(Pakistan) कर रहा है। बता दें कि चीन पाकिस्तान की मदद से गिलगित बाल्टिस्तान में स्कार्दू एयरबेस को अपडेट कर रहा है।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian air force) की ताकत से चीनी एयर फोर्स में दहशत का माहौल है। बता दें कि सामने आ रही जानकारी से पता चला है कि भारतीय वायुसेना में जब से फाइटर एयरक्राफ्ट राफेल (Rafale) शामिल हुआ है तब से दुश्मन देशों की नींदें उड़ी हुई है। दरअसल राफेल की मारक क्षमता के आगे पड़ोसी देशों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। इससे बचने के लिए चीन अब नए तरीके के हैंगर (जहाज खड़े करने की जगह) बना रहा है। इसके अलावा चीन अपने हवाई पट्टियों (Air Strip) को भी अपडेट कर रहा है। इस काम के लिए चीन अपने नए दोस्त पाकिस्तान की मदद भी ले रहा है। बता दें कि खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़, बालाकोट (Balakot) में हुई एयर स्ट्राइक (Air Strike) से भी सबक लेते हुए चीन (China) कई बड़े बदलाव कर रहा है। गौरतलब है कि बालाकोट में आतंकियों के कैम्प को भारतीय वायुसेना ने ग्रांउड पैनिट्रेटिंग बम से निशाना बनाया था।

china india

एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन भारतीय वायुसेना की इस बात को अच्छी तरह से जानता है और यही वजह है कि चीन अब सतर्क हो रहा है। उसने चारों तरफ से बंद हैंगर बनाना शुरू कर दिया है। जहां वो अपने फाइटर एयरक्राफ्ट को इंडियन एयर फोर्स के फाइटर से सेफ रख सके। इसके लिए हैंगर की दीवारें 3 मीटर तक मोटी बनाई जा रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ फाइटर को सुरक्षित रखने के लिए चीन हैंगर का गेट सिंगल पीस हाई स्ट्रांग स्टील प्लेट से तैयार कर रहा है। इससे हमले के दौरान अगर 300 से 500 किलो के बॉम्ब, क्रूज़ मिसाइल और ग्रांउड पैनिट्रेटिंग बम से हमला हुआ तो, इस मारक क्षमता के बीच भी उसका फाइटर सेफ रहेगा।

Rafale Jet

भारतीय वायुसेना की गरज से बचने के लिए चीन की मदद पाकिस्तान कर रहा है। बता दें कि चीन पाकिस्तान की मदद से गिलगित बाल्टिस्तान में स्कार्दू एयरबेस को अपडेट कर रहा है। वहां न सिर्फ नया रनवे तैयार किया जा रहा है, बल्कि एयर फील्ड पर ऐसी लाइट लगा रहा है जिससे दिन-रात चौबीसों घंटे खराब से खराब मौसम में भी एयर ऑप्रेशन किया जा सके। इस लाइटिंग सिस्टम के लगने के बाद चीन रात और ख़राब मौसम में भी अपने फाइटरो को आसानी से लैंडिंग करा सकेगा।