newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह की दिखी बौखलाहट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ी LG के लीगल नोटिस की कॉपी

Delhi Politics: बता दें कि केजरीवाल सरकार पिछले लगातार कुछ दिनों से उपराज्यपाल पर हमला बोल रही है और आज जो आप सांसद संजय सिंह ने एलजी का लीगल नोटिस फाड़ा है वो भी इसी का हिस्सा है। आप की तरफ से जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए है कही न कही पर आम आदमी की तरफ से जो आरोप लगाए गए है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की बौखलाहट देखने को मिली है। बुधवार को संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) के लीगल नोटिस की कॉपी फाड़ दी। बता दें कि आम आदमी पार्टी से जुड़े कई लोगों को एलजी ने नोटिस भेजा था। लेकिन संजय सिंह ने उस लीगल नोटिस की कॉपी को सार्वजनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ दी। उन्होंने कॉपी फाड़ते हुए कहा कि मैं नोटिस से डरने वाला नहीं हूं। वीके सक्सेना को मैं कहना चाहता हूं भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है। देश का सर्वोच्च सदन का सदस्य होने के नाते मुझे सच बोलने का अधिकार है। किसी चोर भ्रष्ट व्यक्ति के नोटिस भेजने से मैं रूकने और डरने वाला नहीं हूं। और ऐसे नोटिस को मैं 10 बार फाड़कर फेंकता हूं। तुम अगर सोचते हो कि तुम भ्रष्टाचार और लूट करते रहोगे और तुम इन भ्रष्टाचारों को इन नोटिस के नीच दबा लोगे ये संभंव नहीं है।

बता दें कि केजरीवाल सरकार पिछले लगातार कुछ दिनों से उपराज्यपाल पर हमला बोल रही है और आज जो आप सांसद संजय सिंह ने एलजी का लीगल नोटिस फाड़ा है वो भी इसी का हिस्सा है। आप की तरफ से जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए है कही न कही पर आम आदमी की तरफ से जो आरोप लगाए गए है। उन आरोपों की जांच की मांग आम आदमी पार्टी कर रही है। सीधे तौर कहा जा सकता है कि एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच ठन गई है।

पिछले दिनों केजरीवाल सरकार ने एलजी पर खादी ग्रामोद्योग में ये आरोप लगाया था कि जो नए नोट है उनको पुराने नोटों के साथ बदला गया। ऐसी स्थिति में अब एक नया आरोप केजरीवाल सरकार लेकर आई है। उनका कहना है कि कर्मचारियों को लेकर भी एक घोटाला सामने आया है। ऐसे आप ने एलजी के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी है। ज्ञात हो कि जब से दिल्ली सरकार शराब नीति को लेकर राजधानी में हलचल शुरू हुई है उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी किसी ना किसी तरीके से एलजी को घेरने की कोशिश कर रही है।