newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमित शाह ने दिया BSF को ऐसा आदेश कि पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठियों की खैर नहीं!

अमित शाह ने BSF को सिर्फ चौकन्ना रहने के लिए ही नहीं बल्कि BSF द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना भी की। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बीएसएफ बॉर्डर की सुरक्षा के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहा है।

नई दिल्ली। कोरनावायरस को लेकर जहां पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर नापाक हरकत भी देखी जा रही है। दरअसल लॉकडाउन के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर से भारत की सीमा में घुसपैठिये दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में अब गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ को सख्त आदेश दिए हैं।

amit shah

आपको बता दें कि गृह मंत्री शाह ने BSF को साफ निर्देश दिये हैं कि चौकसी और ज्यादा बरती जाए और किसी को भी बॉर्डर से भारत की सीमा में दाखिल ना होने दिया जाए। यह बात उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहीं। मोदी सरकार इस बात को लेकर चौकन्ना है कि लॉकडाउन के बीच सीमा पार से घिनौनी हरकत हो सकती है, इसको लेकर अमित शाह ने BSF को चौकसी बरतने को कहा है।

BSF jawans

केन्‍द्रीय गृह मंत्री, अमित शाह ने बीएसएफ कमान और सेक्टर मुख्यालय के साथ, भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर रखवाली व्यवस्था के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की। शाह ने विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में सीमा पर चौकसी तेज करने का निर्देश दिया जहां बाड़ नहीं लगी हुई है।इसका उद्देश्य है कि सीमा पार से किसी प्रकार की आवाजाही न हो सके।

bsf

अमित शाह ने BSF को सिर्फ चौकन्ना रहने के लिए ही नहीं बल्कि BSF द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना भी की। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बीएसएफ बॉर्डर की सुरक्षा के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार गांवों में जहां भी संभव हो स्वच्छता के प्रयास कराए जा रहे हैं।

वहीं फेस मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही  दूरदराज के गांवों सहित, प्रवासी मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों और सीमावर्ती क्षेत्रों में फंसे ट्रक ड्राइवरों सहित जरूरतमंदों को राशन,पेयजल और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। समीक्षा बैठक में गृह राज्‍य मंत्री  जी. किशन रेड्डी और नित्‍यानंद राय के अलावा केन्‍द्रीय गृह सचिव, सचिव (सीमा प्रबंधन) और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशकभी उपस्थित थे।