newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beware China! चीन ने अगर की कोई हिमाकत तो पड़ेगी भारी, भारत ने निपटने के लिए कर रखी है पूरी तैयारी

पूर्वी लद्दाख में पिटने के बाद अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ कर भारतीय जमीन हड़पने की कोशिश बीते दिनों की थी। भारत के वीर जवानों ने दुश्मन के सैनिकों को पीटकर खदेड़ दिया था। चीन को सीधे तौर पर बता दिया गया है कि उसकी ऐसी कोई भी हिमाकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में पिटने के बाद अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ कर भारतीय जमीन हड़पने की कोशिश बीते दिनों की थी। भारत के वीर जवानों ने दुश्मन के सैनिकों को पीटकर खदेड़ दिया था। चीन को सीधे तौर पर बता दिया गया है कि उसकी ऐसी कोई भी हिमाकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उसकी एक भी गलती बहुत भारी पड़ने वाली है। भारत ने चीन से निपटने की तैयारी कर ली है। इसके तहत पूर्वी लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक एलएसी को सुरक्षा के अभेद्य घेरे में कस दिया गया है। जमीन से लेकर आसमान तक भारतीय सेना ने प्रभुत्व बना रखा है। वहीं, हिंद महासागर में चीन की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए नौसेना भी तैयार है।

india china army 2

सूत्रों के मुताबिक साल 2020 में पूर्वी लद्दाख और खासकर गलवान में हुई घटना के बाद ही सेना ने चीन के खिलाफ पूरा मोर्चा तैयार किया था। अब तवांग की घटना के बाद इस मोर्चे को और धारदार बनाया गया है। एलएसी के हर उस जगह पर चौकसी बढ़ा दी गई है, जहां से लेशमात्र भी घुसपैठ की आशंका चीन की तरफ से है। पूरी एलएसी यानी पूर्वी लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को सेना से छा दिया गया है। इसके अलावा एलएसी के पास के सभी वायुसेना के अड्डे भी हाई अलर्ट पर हैं।

indian air force

खबर मिली है कि चीन भी एलएसी पर सेना की तादाद बढ़ा रहा है। मिसाइल बेस, ड्रोन और लड़ाकू विमान भी तैनात किए हैं। ऐसे में आज और कल भारतीय वायुसेना भी अपनी ताकत पूर्वोत्तर में दिखाने जा रही है। पहली बार पूर्वोत्तर के पूरे इलाके में वायुसेना युद्धाभ्यास कर रही है। इस युद्धाभ्यास में सभी तरह के लड़ाकू, बमवर्षक और जानकारी जुटाने वाले जासूसी विमानों के साथ ही सैटेलाइट्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत की एक भी इंच जमीन पर चीन किसी तरह कदम न रख सके, उसकी पूरी तैयारी है। जवानों का मनोबल तवांग की घटना के बाद काफी बढ़ा हुआ है और दुश्मन को नाको चने चबाने के लिए वे पूरी तरह अत्याधुनिक हथियारों के संग तैयार भी हैं।