newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Attacks Congress: कांग्रेस समेत विपक्ष पर PM मोदी का तीखा हमला, ऊना में बोले- पहले अविश्वास और निराशा की खाई थी

मोदी ने कहा कि हमारी सरकारें जनता की आशाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत चुनौतियों पर काम कर रहा है। डबल इंजन की सरकारें बल्क ड्रग पार्क में 2000 करोड़ का निवेश करा रही हैं। यहां भविष्य में 10000 करोड़ का निवेश भी होगा। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई

ऊना। पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र और हिमाचल प्रदेश में पहले रही कांग्रेस और गैर बीजेपी सरकारों पर आज सीधा निशाना साधा। हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली की सरकारें आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने में उदासीनता दिखाती रहीं। मोदी ने ऊना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी आशा और आकांक्षाओं को उन सरकारों ने कभी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि हिमाचल का हाल क्या था। कहीं विकास नजर नहीं आता था। चारों तरफ अविश्वास की खाई और निराशा के पहाड़ और गड्ढे थे। हमने उन गड्ढों को भरा और मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं।

मोदी ने कहा कि हमारी सरकारें जनता की आशाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत चुनौतियों पर काम कर रहा है। डबल इंजन की सरकारें ऊना में बल्क ड्रग पार्क में 2000 करोड़ का निवेश करा रही हैं। यहां भविष्य में 10000 करोड़ का निवेश भी होगा। इससे स्वरोजगार के मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों ने हिमाचल में बनी दवाइयों की ताकत देखी है। पीएम मोदी ने ऊना से दिल्ली तक वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन देश की चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस है।

मोदी ने इसके अलावा बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी का ऑनलाइन लोकार्पण भी किया।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के पहले गुरु गुरुनानक जी को याद करते हुए और मां चिंतपूर्णी के चरणों में नमन करते हुए कहा कि धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने यहां लंबा समय बिताया है। उन्होंने कहा कि जब भी ऊना आता हूं, तो पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं। मुझे मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मोदी आज चंबा भी जाएंगे और वहां एक और जनसभा को संबोधित करेंगे।