newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamilnadu Plan : गुजरात-हिमाचल चुनाव से पहले तमिलनाडु में बड़ा खेल करने की तैयारी में भाजपा, जानिए क्या है मास्टर प्लान..

Tamilnadu BJP : तमिलनाडु के भाषाई लोकल मीडिया ने भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई के हवाले से पिछले सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि 76 केंद्रीय मंत्री राज्य में आएंगे।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। इसके साथ ही विपक्षी दल भी लगातार रैलियां कर रहे हैं। लेकिन हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा बड़े गेम प्लान के मूड में है। भारतीय जनता पार्टी की नजर साल 2024 लोकसभा चुनाव पर भी अभी से बनी हुई है। यही वजह है कि पार्टी ने तमिलनाडु में अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है। भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि भले ही एआईएडीएमके के साथ अपना गठबंधन बहुत अच्छे से चल रहा है लेकिन, खुद के पैरों पर खड़ा होने में कोई बुराई नहीं है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले विधानसभा चुनाव तक भाजपा अपने दम पर तमिलनाडु में आना चाहती है। यही वजह है कि साल के अंत तक 76 केंद्रीय मंत्री राज्य का दौरा कर सकते हैं।

pm modiआपको बता दें कि तमिलनाडु के भाषाई लोकल मीडिया ने भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई के हवाले से पिछले सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि 76 केंद्रीय मंत्री राज्य में आएंगे। जब भाजपा की एक राज्य मंत्री जिसके बारे में पूछा गया तो उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया,’अन्नाद्रमुक के साथ हमारा गठबंधन अच्छा है, इस गठबंधन में अबतक कोई समस्या नहीं आई है। लेकिन हमारी पार्टी विकास के लिए महत्वाकांक्षी है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हम निश्चित रूप से अब पहले की तुलना में अधिक और मजबूत दिखाई दे रहे हैं।” गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में विकास के वादे को लेकर एक बार फिर मैदान में है।

 

तमिलनाडू के लिए केंद्र ने खोला डेवलपमेंट बॉक्स

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी तमिलनाडु में केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिए क्रमशः चेन्नई और कोयंबटूर पहुंचे थे। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा मंत्री गोयल ने पिछले रविवार को चेन्नई के एक बस स्टैंड पर केंद्र सरकार की योजनाओं के स्टालों का उद्घाटन किया। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, उन्होंने सत्तारूढ़ स्टालिन सरकार पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि इस बार केंद्र सरकार तमिलनाडु में विकास के रास्ते में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।