newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP News: योगी सरकार में बदमाशों की आई अब और शामत, यूपी पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’

UP Police launches Operation Conviction: मीडिया से बात करते हुए विजय कुमार ने बताया, साल 2017 से माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जंघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्ता पूर्वक विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं अभियोजन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कोर्ट में प्रभावी पैरवी कराकर न्यूनतम समय में कठोर सजा दिलाई जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। योगी सरकार में बदमाशों में खौफ इस कदर है कि वो खुद एकाउंटर के खौफ से थाने में सरेंडर कर रहे है। इसके कई वीडियो सामने आ चुके है। इसके अलावा अपराधियों के अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए यूपी पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन शुरू किया है। इसके तहत आरोपियों को धर दबोच कर पुख्ता सबूत इक्कठा कर सख्त सजा दिलाई जाएगी। यूपी पुलिस के महानिदेशक विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है।

CM Yogi Adityanath

मीडिया से बात करते हुए विजय कुमार ने बताया, साल 2017 से माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जंघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्ता पूर्वक विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं अभियोजन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कोर्ट में प्रभावी पैरवी कराकर न्यूनतम समय में कठोर सजा दिलाई जा रही है। इस पर और बल देते हुए मिशन मोड में कार्रवाई किए जाने के उद्देश्य से एक नई कार्य योजना तैयारी की गई है। जिसका नाम ऑपरेशन कन्विक्शन दिया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि, इस नई कार्ययोजना के अंतर्गत हर जनपद में POCSO,  बलात्कार, लूट, हत्या, धर्म परिवर्तन गौकशी जैसे 20–20 अपराधों को चिन्हित करके चार्जशीट फाइल होने के 3 दिन बाद चार्ज फ्रेम करा कर 30 दिन में अंदर ट्रायल की कार्रवाई संपन्न कराई जाएगी। गवाहों और माल मुकदमाती को समय में न्यायालय में प्रस्तुत करने का दायित्व संबंधित थाना प्रभारी एवं कमिश्नरेट जनपद प्रभारी का होगा।