newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers: पहलवानों की एकता में फूट, योगेश्वर दत्त के बयान से बवाल, साक्षी मलिक ने की सबसे एकजुट होने की अपील

बीते दिनों पहलवान योगेश्वर दत्त ने इस संदर्भ  में वीडियो जारी कर कुछ पहलवानों को प्रैक्टिस मिली छूट पर आपत्ति जताई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि किसने क्राइटेरिया बनाया है कि धरने पर बैठे छह पहलवान सीधे फाइनल ट्रायल में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों को आगामी एशियन गेम्स में प्रैक्टिस करने के लिए दी छूट पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि योगेश्वर दत्त द्वारा दिए गए बयान पर पहलवान साक्षी महिला ने अब पत्र जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह से हम आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी वजह से हम प्रैक्टिस नहीं कर पाए, लिहाजा हमने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर छूट देने की मांग की थी, लेकिन अब कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं। साक्षी मलिक ने बाकायदा इस संदर्भ में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हम आंदोलित पहलवानों ने ट्रायल्स को सिर्फ़ आगे बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी, क्योंकि हम पिछले 6 महीने से आंदोलन में शामिल होने के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पाए। इस मामले की गंभीरता को हम समझते हैं इसलिए यह चिट्ठी आपसे साझा कर रहे। दुश्मन पहलवानों की एकता में सेंध लगाना चाहता है। उसे कामयाब न होने दें।

बता दें कि बीते दिनों पहलवान योगेश्वर दत्त ने इस संदर्भ में वीडियो जारी कर कुछ पहलवानों को प्रैक्टिस में मिली छूट पर आपत्ति जताई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि किसने क्राइटेरिया बनाया है कि धरने पर बैठे छह पहलवान सीधे फाइनल ट्रायल में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे ही ट्रायल लेना है तो इन पहलवानों के अलावा ओलंपिक में मेडल विजेता रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, सोनल मलिक जो देश के एक नंबर के पहलवान हैं।

वहीं, अब इस संदर्भ में साक्षी मलिक ने ट्वीट कर सभी पहलवानों को बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन में एकजुट होने की अपील की है। बहरहाल, अब इस अपील का आगामी दिनों में आंदोलित पहलवानों पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

वहीं आपको बता दें कि पहलवान पिछले कुछ समय से बृजभूषण  शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन बृजभूषण को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है ,  लेकिन उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी क निगाहें टिकी रहेंगी।