newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान में स्वास्थ्य विभाग पर टूटा कोरोना का कहर, 253 स्वास्थ्यकर्मी पाए गए संक्रमित

पाकिस्तान में अब तक कम से कम 253 स्वास्थ्य सेवाकर्मी और चिकित्साकर्मी कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इस्लामाबाद। नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कम से कम 253 स्वास्थ्य सेवाकर्मी और चिकित्साकर्मी कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार तक के आंकड़ों के आधार पर देश में इस घातक वायरस से 124 डॉक्टर, 39 नर्स और 90 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं।

Coronavirus Pakistan
इन हेल्थकेयर सेवादाताओं में से 92 आइसोलेशन में हैं, 125 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 33 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
स्थानीय चिकित्सा समुदाय के बीच कोविड-19 से पहली मौत गिलगिट बाल्टिस्तान में हुई। वहां एक युवा डॉक्टर उस्मान रियाज ने पिछले महीने इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था।

doctor
संक्रमण के इन 253 मामलों में से, पंजाब में 83 , सिंध में 56, खैबर पख्तूनख्वा में 30, बलूचिस्तान में 32, इस्लामाबाद में 31, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार, और गिलगिट बाल्टिस्तान में 17 मामले दर्ज किए गए हैं।

Corona Doctors

बुधवार को, पाकिस्तान ने कोविड-19 के मामलों की 10,000 की गंभीर संख्या को पार कर लिया। शुक्रवार तक पाकिस्तान में 237 मौतें हो चुकी थीं और कुल 11,429 मामले दर्ज हो चुके थे।