newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election Results Tomorrow: विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कमलनाथ ने फिर किया जीत का दावा तो शिवराज बच्चे को दुलारते आए नजर, जानिए वसुंधरा और गहलोत का हाल

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के लिए हुए चुनावों के नतीजे कल यानी 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले इन राज्यों में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा तेलंगाना को जीतने का दावा बीजेपी ने किया है। वहीं, कांग्रेस का भी दावा है कि उसकी सरकार बनेगी।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के लिए हुए चुनावों के नतीजे कल यानी 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले इन राज्यों में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा तेलंगाना को जीतने का दावा बीजेपी ने किया है। वहीं, कांग्रेस का भी दावा है कि चारों राज्यों में उसकी सरकार बनेगी। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने इस बारे में ताजा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि उनको एक्जिट पोल के नतीजों से फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस के नेता ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने का भरोसा है।

वहीं, चुनाव नतीजों से पहले मध्यप्रदेश के मौजूदा सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान भोपाल में जनता के बीच पहुंचे। वहां एक बच्चे ने उनकी जीत का नारा लगाया। इस पर शिवराज सिंह चौहान बच्चे को दुलारते नजर आए। शिवराज पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी को मध्यप्रदेश में किसी से चुनौती नहीं है और एक बार फिर पार्टी की सरकार बनेगी। शिवराज को महिलाओं के लिए लाडली लक्ष्मी योजना और अन्य वादों के आधार पर वोट मिलने का पूरा भरोसा है।

उधर, राजस्थान की दिग्गज बीजेपी नेता वसुंधरा राजे भगवान की शरण में पहुंची दिखीं। वसुंधरा ने राज्य के प्रसिद्ध मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में पहुंचकर पूजा की। जाहिर सी बात है कि राजस्थान में बीजेपी की जीत के लिए वसुंधरा राजे ने जरूर प्रार्थना की होगी।

जबकि, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए प्लान बी भी मौजूद है। हालांकि, गहलोत ने इसका खुलासा नहीं किया कि ये प्लान बी आखिर है क्या। खबरें ये जरूर आई हैं कि अशोक गहलोत ने कांग्रेस और बीजेपी के बागी उम्मीदवारों से संपर्क साधा हुआ है, ताकि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में इन बागियों की मदद ली जा सके। बता दें कि राजस्थान में गहलोत को सियासत का जादूगर कहा जाता है।

उधर, तेलंगाना में सीएम के. चंद्रशेखर राव और बाकी नेता तो अभी कुछ नहीं कह रहे, लेकिन राव ने चुनाव नतीजे आने से पहले ही दावा किया है कि तीसरी बार भी तेलंगाना में उनकी सरकार बनेगी। चंद्रशेखर राव ने नतीजे आने के अगले दिन यानी 4 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है।

k chandrashekhar rao