newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: ‘सत्ता में दिलचस्पी नहीं लेकिन देश को समझने की चाहत’: राहुल के बयान पर लोगों ने ऐसे ली चुटकी

Rahul Gandhi:राहुल गांधी ने मायावती को लेकर भी कई बातें खुले मंच पर कहीं। राहुल ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस, बसपा के साथ गठबंधन करना चाहती थी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में लगातार करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस कुछ ही राज्यों में सिमट कर रह गई है। साल 2022 में हुए चुनावों में कांग्रेस 5 राज्यों में से एक भी राज्य में जीत का झंडा नहीं लहरा पाई। अब पहली बार पार्टी की हार से राहुल गांधी निराश नजर आए। एक किताब का विमोचन करते हुए राहुल गांधी ने सत्ता, विकास, दलितों पर अत्याचार की बातें कही। अपने एक बयान में बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की कई बड़ी संस्थाओं पर बीजेपी कब्जा जमाए बैठी है। इसके अलावा सत्ता पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि कुछ लोग केवल देश में सत्ता के लिए काम करते हैं लेकिन मैं सत्ता के बीच पैदा हुआ लेकिन कभी भी मैंने सत्ता के बारे में नहीं सोचता। मैं भले ही सत्ता के बीच में पैदा हुआ लेकिन कभी भी मेरी इसके प्रति रुचि नहीं रही।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

उन्होंने कहा कि जब भी रात को सोता हूं तो देश के बारे में सोचता हूं। राहुल गांधी के ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। यूजर्स ने नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स लिख रहे हैं कि वाह! सत्ता के लालची इंसान। एक यूजर ने लिखा-इसलिए खुद सत्ता ने तुम्हें बाहर का रास्ता दिखा दिखा।

 

मायावती को किया सीएम पद ऑफर

इसके अलावा राहुल गांधी ने मायावती को लेकर भी कई बातें खुले मंच पर कहीं। राहुल ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस, बसपा के साथ गठबंधन करना चाहती थी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। लेकिन इस बार वो चुनाव ही नहीं लड़ीं।” राहुल गांधी का कहना है कि ”मायावती ईडी और सीबीआई के डर अब चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं