newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर संजय राउत ने तोड़ी चुप्पी, सोनिया गांधी और शरद पवार को लेकर कह दी ये बात

Maharashtra: बुधवार को देर शाम शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ठाकरे शिवसेना की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी की सरकार में मुख्यमंत्री पद पर विराजमान थे। हालांकि पद इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे से कहा है कि जब तक नई व्यवस्था नहीं बन जाती तब तक वो बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम करें।

नई दिल्ली। देश का महाराष्ट्र राज्य हमेशा से चर्चा में रहा है। चाहे वो कोरोना के केस हो, या फिर राज्य में सत्ता को लेकर पार्टियों के बीच झड़प। हर कुछ समय में महाराष्ट्र सुर्खियों में छा जाता है। इस वक्त राज्य में बड़ा सियासी घटनाक्रम राज्य में बना हुआ है। महाराष्ट्र में बीते 9 दिनों से जारी सत्ता का संग्राम किसी फिल्म के सीन के कम नहीं लग रहा। उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे एकनाथ शिंदे ने बागी होकर महाराष्ट्र में ऐसा सियासी भूचाल लाया जो शायद ही किसी ने सोचा होगा। अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए ठाकरे को नाकों चने चबाने पड़े। अब 20 जून से शुरू हुआ ये बवाल उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ शांत हो गया है। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच हुए इस बवाल के बीच संजय राउत के बयानों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। अब जब उद्धव ठाकरे पद इस्तीफा दे चुके हैं तो ऐसे में एक बार फिर संजय राउत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Maharashtra Political Crisis

ठाकरे के इस्तीफे से हम भावुक हो गए- राउत

उद्धव ठाकरे इस्तीफे को लेकर राउत ने कहा कि जब कल उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम सभी भावुक हो गए। हम सभी को ठाकरे पर भरोसा है। हर जाति और धर्म के लोग ठाकरे के समर्थन में हैं। वहीं, सोनिया गांधी और शरद पवार भी उन पर भरोसा जताते हैं। इसके आगे राउत ने कहा कि ‘शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। ये हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और अपने दम पर एक बार फिर सत्ता में आएंगे।’

बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम करते रहें ठाकरे- कोश्यारी

बुधवार को देर शाम शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ठाकरे शिवसेना की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी की सरकार में मुख्यमंत्री पद पर विराजमान थे। हालांकि पद इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे से कहा है कि जब तक नई व्यवस्था नहीं बन जाती तब तक वो बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम करें। ध्यान हो कि बुधवार को उद्धव ठाकरे ने एक ऑनलाइन संबोधन के दौरान इस्तीफे का ऐलान किया था। इस दौरान ठाकरे ने ये भी कहा था कि वो नहीं चाहते कि शिवसैनिकों का खून बहे।

इस दिन शपथ ले सकते हैं फडणवीस

एक ओर जहां महाराष्ट्र में शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की सत्ता जा चुकी है तो दूसरी तरफ अब बीजेपी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। माना ये जा रहा है कि 1 या फिर 2 जुलाई को फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। अब देखना होगा कि कब राज्य को स्थाई तौर पर नया मुख्यमंत्री मिलता है।