newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन में परिवारवालों को बिना बताए कर दिया गया कोरोना मरीजों का शवदाह!

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने 2 फरवरी को एक आदेश जारी किया था, इसमें स्थानीय प्रशासन को कोरोना के मरीजों (चाहे वे किसी भी धर्म के हों) के शवों को जलाने के निर्देश दिए थे।

बीजिंग। चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस दुनिया के हर कोने में तबाही मचा रहा है। बड़े बड़े देश जो अपनी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विख्यात थे वो भी इस वायरस के आगे नतमस्तक हैं। चीन पर पूरा विश्व सवाल उठा रहा है और आरोप लग रहे हैं कि चीन ने कोरोना का सच सबसे छिपाया। इस बीच चीन से कोरोना को लेकर और बड़ा खुलासा हुआ है।

xi jinping

दरअसल चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने 2 फरवरी को एक आदेश जारी किया था, इसमें स्थानीय प्रशासन को कोरोना के मरीजों (चाहे वे किसी भी धर्म के हों) के शवों को जलाने के निर्देश दिए थे। इसमें शवों को हॉस्पिटल से ले जाकर अंतिम संस्कार करने तक क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं, वह भी बताया गया था। चीन सरकार के इस आदेश पर बड़ा विवाद हुआ था। मृत व्यक्ति के परिवारवालों के विरोध के बावजूद सरकार अपने आदेश पर कायम रही थी।

Coronavirus China

हालांकि, इस आदेश से पहले ही चीन के वुहान शहर में कोरोना से हो रही मौतों के बाद शवों को फौरन जला दिया जा रहा था। यहां तक कि वहां मृत व्यक्ति के परिवार के बिना ही अंतिम संस्कार किया जा रहा था। यहां घर के लोग अपनों की अस्थियां तक लेने हॉस्पिटल नहीं जा सकते थे। ये कोरोना के शुरुआती प्रकोप का असर था कि चीन में सभी धर्म के लोगों का अंतिम संस्कार जलाकर ही किया जा रहा था। वैसे हिंदू धर्म में शव को जलाने की परंपरा रही है। सिख धर्म और बौद्ध धर्म में भी यही रिवाज है। लेकिन अब्राहमिक रिलिजियन (यहूदी, क्रिश्चियन और इस्लाम) में हमेशा से ही शवों को दफनाया जाता रहा है।

Coronavirus china

हां, कुछ ऐसी चीजें हैं जो इस दौरान हर समाज में एक जैसी होती हैं, जैसे उस शख्स को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार, दोस्त, पड़ोसी समेत दूर-दूर के रिश्तेदारों का इकट्ठा होना, शव को नहलाकर नए कपड़े पहनाना, परिजनों का शव से लिपट-लिपटकर रोना। लेकिन इन दिनों अंतिम विदाई की ऐसे तस्वीरें दिखाईं नहीं दे रहीं। गौरतलब है कि चीन के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं चीनी सरकार उनपर कभी चुप्पी साधे नजर आ रही है तो कभी प्रत्यारोप का खेल खेलती हुई दिख रही है।