newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका का फूटा गुस्सा तो चीन ने बदल लिए वुहान में कोरोना से मौत के आंकड़े, 50 फीसदी तक हुई वृद्धि

चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने बताया कि कोरोना वायरस से वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हुई है। चीन ने संशोधित आंकड़े में 1290 लोगों का नाम बढ़ाया है।

बीजिंग। वैश्विक महाशक्तियों की दौड़ में बेहद तेजी से दौड़ रहे चीन को कोरोनावायरस ने सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। चीन पर अपने देश में कोविड-19 के कुल मामलों को छिपाने का आरोप है। चीन के साथ साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर भी चीन की सच्चाई छिपाने के आरोप लग रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने WHO पर नाराजगी जताते हुए फंडिंग रोकने का फैसला किया था।

AMERICA CORONA

अमेरिकी सरकार के इस गुस्से के बाद चीन ने अमेरिका की आलोचना भी की थी। अमेरिका के इसी गुस्से के बाद दुनियाभर में आलोचनाओं में घिरे चीन ने वुहान में मौतों के आंकड़े में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि की है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने बताया कि कोरोना वायरस से वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हुई है। चीन ने संशोधित आंकड़े में 1290 लोगों का नाम बढ़ाया है।

Donald Trump

चीन ने यह भी बताया कि वुहान शहर में मौतों का प्रतिशत 7.7 रहा जो पहले घोषित किए गए 5.8 प्रतिशत के आंकड़े से ज्‍यादा है। वुहान शहर से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी और अब यह दुनिया के 195 से ज्‍यादा देशों में फैल गया है। माना जा रहा है कि वुहान शहर में इतने ज्‍यादा मरीज हो गए थे कि अस्‍पताल पूरे भर गए और कई मरीज वहां जा नहीं सके। इनकी अपने घर पर ही कोरोना वायरस से मौत हो गई। इन लोगों को नाम कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की सूची में शामिल नहीं था।

चीन द्वारा पेश किए गए इन नए आंकड़ों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि कई देश कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या छिपा रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि क्या आपको लगता है कि दुनिया भर के कई देश अपने यहां होने वाली मौतों की जानकारी ईमानदारी से साझा कर रहे हैं। क्या कोई उन देशों के मौत के आंकड़ों का यकीन कर सकता है।

अमेरिका में कोरोनावायरस के चलते 28000 से ऊपर मौतें हो चुकी है और 8 लाख के करीब लोग वहां इससे संक्रमित हैं।

America Corona trump

 

गौरतलब है कि दुनिया के कई देश ये आरोप लगा रहे हैं कि चीन ने कोविड-19 संक्रमण के शुरुआती दिनों में सही जानकारी नहीं दी थी जिसका खामियाजा आज पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। इटली में भी चीन द्वारा जानकारी छिपाए जाने के कारण कई हजार लोग चीनी लोगों के सम्पर्क में आये थे। वहां पर तो चीनी लोगों के प्रति सद्भावना दिखाने के लिए कोरोना संक्रमण काल के बीच एक कैम्पेन चलाया गया था। जिसकी टैगलाइन थी- ‘Hug The Chinese’ जिसके बाद इटली में कोरोना का जमकर कहर बरपा।