newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan : दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान की हालत हुई और भी पतली, महंगाई की चपेट में अबतक 20 लोगों की मौत

Pakistan : उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की तरफ से दर्ज की गई मासिक मुद्रास्फीति फरवरी में 31.6% तक पहुंच गई थी। पीबीएस के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कीमतों में 32.97% और 38.88% की वृद्धि हुई। पिछले कई महीनों में उपभोक्ता कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, वार्षिक मुद्रास्फीति पिछले साल जून से 20% से ज्यादा बताई जाती है।

इस्लामाबाद। बीते काफी समय से दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर के मुद्दे को लेकर यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अक्सर जहर उगलते रहते हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान से एक ऐसी खबर सामने आई है इसके बाद उसके दावों की दुनिया में पोल खुल गई है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में रोटी ना मिलने से भूखे कारण करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस वजह से पाकिस्तान में हर महीने महंगाई में बढ़त देखने को मिल रहा है। मार्च में पाकिस्तान की मुद्रास्फीति 35.37% पर पहुंच गई, जो 1965 के बाद से सर्वाधिक बताई जा रही है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में प्याज, चिकन, अंडे, चावल, सिगरेट और ईंधन की कीमतों में बढ़त की वजह से उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि हुई है। पाकिस्तान में महंगाई आलम ये हैं कि यहां 60 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह संवेदनशील मूल्य संकेतक (एसपीआई) की तरफ से मापी गई मुद्रास्फीति की अल्पकालिक दर रिकॉर्ड 46.65% थी, जबकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की तरफ से दर्ज की गई मासिक मुद्रास्फीति फरवरी में 31.6% तक पहुंच गई थी। पीबीएस के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कीमतों में 32.97% और 38.88% की वृद्धि हुई। पिछले कई महीनों में उपभोक्ता कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, वार्षिक मुद्रास्फीति पिछले साल जून से 20% से ज्यादा बताई जाती है।

pakistan fruit market 2

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस समय टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं, टमाटर की कीमतों की बात करें तो यह 120 रुपये किलो मिल रहा है, जबकि फुटकर में करेला भी इतने रुपये में बिक रहा है। वहीं, तरोई की कीमत 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। कुछ दिनों पहले तक 350 रुपए किलो बिकने वाला कचनार अब 600 रुपए किलो बिक रहा है। पड़ोसी देश में सिर्फ सब्जियों के दाम ही आसमान नहीं छू रहे, बल्कि फलों की कीमतों में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है।